राजकोट, 14 जनवरी (भाषा) के एल राहुल के नाबाद 112 रन की मदद से भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में सात विकेट पर 284 रन बनाये ।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया । भारत के लिये राहुल ने 92 गेंद में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 112 रन बनाये । कप्तान शुभमन गिल ने 53 गेंद में 56 रन का योगदान दिया ।
विराट कोहली 29 गेंद में 23 और रोहित शर्मा 38 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए ।
न्यूजीलैंड के लिये क्रिस्टियन क्लार्क ने आठ ओवर में 56 रन देकर तीन विकेट लिये ।
भाषा मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
