मुंबई, 26 अक्टूबर (भाषा) पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे की 159 रन की पारी की बदौलत मुंबई ने रविवार को छत्तीसगढ़ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मैच के बारिश से प्रभावित दूसरे दिन अपनी पहली पारी में आठ विकेट पर 406 रन बनाए।
पहले दिन 118 रन के स्कोर पर ऐंठन के कारण रिटायर्ड हर्ट होने वाले रहाणे दूसरे दिन बल्लेबाजी के लिए उतरे और 303 गेंद पर 21 चौकों की मदद से 159 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें आदित्य सरवटे (103 रन पर चार विकेट) ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया।
मुंबई ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 251 रन से आगे बढ़ाई थी और बीकेसी ग्राउंड पर दूसरे दिन केवल 46 ओवर फेंके गए।
दिन का खेल खत्म होने पर आकाश आनंद 60 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि तुषार देशपांडे चार रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं।
नयी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मेजबान दिल्ली ने 430 रन बनाने के बाद हिमाचल प्रदेश का स्कोर तीन विकेट पर 165 रन कर दिया।
हिमाचल की टीम अब भी 265 रन से पीछे है।
दिल्ली ने 430 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया लेकिन उसका कोई भी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सका। सलामी बल्लेबाज अर्पित राणा (64), सनत सांगवान (79) और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे यश धुल (61) ने शीर्ष क्रम में अर्धशतक जड़े जबकि निचले क्रम ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।
आयुष दोसेजा ने 75, सुमित माथुर ने 51 और अनुज रावत ने 66 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 57 रन की तूफानी पारी खेली जिससे दूसरे दिन चार विकेट पर 306 रन से आगे खेलते हुए दिल्ली ने बड़ा स्कोर बनाया।
इसके जवाब में हिमाचल प्रदेश के लिए सलामी बल्लेबाज सिद्धांत पुरोहित ने 165 गेंद में 10 चौकों की मदद से 70 रन की पारी खेली लेकिन दिन के आखिर में दो विकेट गिरने से मेहमान टीम को झटका लगा।
पुरोहित भारतीय गेंदबाज नवदीप सैनी का शिकार बने जिन्होंने बाद में अंकित कलसी (20) को भी आउट किया। अंकुश बैंस 43 रन बनाकर सुमित माथुर का शिकार बने।
पिछले साल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले जम्मू-कश्मीर ने राजस्थान के खिलाफ पूरी तरह से दबदबा बनाया। राजस्थान की टीम दूसरी पारी में पांच विकेट पर 41 रन बनाकर संघर्ष कर रही है और अब भी 89 रन से पीछे है।
राजस्थान के 152 रन के जवाब में जम्मू-कश्मीर ने पहली पारी में 282 रन बनाकर 132 रन की बढ़त हासिल की।
दूसरी पारी में आकिब नबी ने पांच रन पर पांच विकेट चटकाकर राजस्थान की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी और श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में मेहमान टीम पर पूरी तरह से नियंत्रण बना लिया।
ग्रुप डी के एक अन्य मैच में मेजबान पुडुचेरी ने हैदराबाद के पहली पारी के 435 रन के जवाब में एक विकेट पर 25 रन बनाए।
हैदराबाद के लिए राहुल गहलोत ने 114 रन की पारी खेली जबकि सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल (50), कोडिमेला हिमतेजा (66) और विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल राधेश (81) ने भी अर्धशतक जड़े।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
