अहमदाबाद, 26 फरवरी (भाषा) भारतीय टेस्ट टीम से बाहर किये गये अजिंक्य रहाणे ने रणजी ट्राफी ग्रुप डी मैच के तीसरे दिन अर्धशतकीय पारी खेली जिससे मुंबई ने उनके और तनुष कोटियान के नाबाद 57 रन की मदद से गोवा के खिलाफ शनिवार को यहां स्टंप तक सात विकेट पर 322 रन बना लिये।
पहली पारी में 163 रन पर सिमट कर गोवा से पहली पारी की बढ़त गंवाने वाली मुंबई ने सुबह एक विकेट पर 57 रन से खेलना शुरू किया।
हालांकि उसके तीन बल्लेबाज जल्दी जल्दी आउट हो गये लेकिन रहाणे और सरफराज खान ने अच्छी बल्लेबाजी की। रहाणे ने 148 गेंद में 56 रन बनाये जिसमें तीन चौके शामिल थे। वहीं सरफराज अपने अर्धशतक से दो रन से चूक कर 48 रन बनाकर आउट हुए।
फिर आठवें नंबर पर उतरे शम्स मुलानी और तनुष कोटियान ने कमाल कर दिया। दोनों ने अच्छी साझेदारी करते हुए आठवें विकेट के लिये नाबाद 114 रन की साझेदारी निभा ली है। इस दौरान तनुष ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया और 57 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि शम्स मुलानी पचासे से केवल एक रन दूर हैं।
ग्रुप के एक अन्य मैच में सौराष्ट्र ने ओडिशा को फॉलो आन देकर दूसरी पारी में उसके पांच विकेट झटक लिये हैं।
पहली पारी में 501 रन बनाने वाली सौराष्ट्र ने ओडिशा को पहली पारी में 165 रन पर समेटकर फॉलोआन दिया।
ओडिशा शांतनु मिश्रा (65) के अर्धशतक के बावजूद दूसरी पारी में स्टंप तक 115 रन पर पांच विकेट गंवा चुकी थी।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.