बेंगलुरु, सात सितंबर (भाषा) कर्नाटक के प्रतिभाशाली बल्लेबाज रविचंद्रन स्मरण और तमिलनाडु के आंद्रे सिद्धार्थ को रविवार को दलीप ट्रॉफी फाइनल के लिए दक्षिण क्षेत्र की टीम में शामिल किया गया।
दक्षिण क्षेत्र 11 सितंबर से बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैदान पर होने वाले पांच दिवसीय खिताबी मुकाबले में मध्य क्षेत्र से भिड़ेगा।
बाईस वर्षीय स्मरण और 19 वर्षीय सिद्धार्थ सेमीफाइनल चरण के दौरान स्टैंडबाई (वैकल्पिक खिलाड़ी) सूची में थे और अब जब उन्हें मुख्य टीम में पदोन्नत किया गया है।
हैदराबाद के अनिकेत रेड्डी और पुडुचेरी के अजय रोहेरा को स्टैंडबाई के रूप में शामिल किया गया है।
एन जगदीशन और देवदत्त पडिक्कल को लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अनौपचारिक टेस्ट मैचों के लिए भारत ए टीम में शामिल किए जाने के बाद स्मरण और सिद्धार्थ को मुख्य टीम में शामिल किया गया था।
दलीप ट्रॉफी फाइनल के लिए दक्षिण क्षेत्र की टीम: मोहम्मद अजहरुद्दीन (कप्तान और विकेटकीपर), रिकी भुई (उप-कप्तान), रविचंद्रन स्मरण, काले एम, शेख रशीद, तन्मय अग्रवाल, सलमान निजार, आंद्रे सिद्धार्थ, तनय त्यागराजन, गुरजपनीत सिंह, एमडी निधिश, वासुकी कौशिक, अंकित शर्मा, टी विजय, बासिल एनपी।
स्टैंडबाई: मोहित रेडकर, स्नेहल कौतनकर, ईडन एप्पल टॉम, अजय रोहेरा, जी अनिकेत रेड्डी।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.