scorecardresearch
Wednesday, 12 March, 2025
होमखेलपंजाब का विजय अभियान जारी, क्वार्टर फाइनल में जगह बनाना तय

पंजाब का विजय अभियान जारी, क्वार्टर फाइनल में जगह बनाना तय

Text Size:

मुंबई, 21 नवंबर (भाषा) कप्तान मनदीप सिंह की 91 रन की शानदार पारी की मदद से पंजाब ने सोमवार को यहां कार्तिक बिस्वाल के शतक पर पानी फेर कर ओडिशा को पांच विकेट से हराया और विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना विजय अभियान जारी रखकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की की।

ओडिशा ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद बिस्वाल के नाबाद 107 रन की मदद से सात विकेट पर 251 रन बनाए। बिप्लव सामंत्रे ने 51 रन का योगदान दिया।

इसके जवाब में पंजाब ने 46.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया। पंजाब के 20 अंक हैं और वह ग्रुप डी में चोटी पर काबिज है।

जम्मू कश्मीर 16 अंक लेकर ग्रुप में दूसरे स्थान पर है। उसे ग्रुप डी का अंतिम मैच उत्तराखंड से खेलना है।

सोमवार को ग्रुप डी के अन्य मैचों में बड़ौदा ने उत्तराखंड को छह विकेट से जबकि मध्यप्रदेश में नगालैंड को 321 रन के विशाल अंतर से पराजित किया।

भाषा पंत आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments