scorecardresearch
Friday, 14 November, 2025
होमखेलपंजाब किंग्स ने मैक्सवेल, हार्डी, सेन और विनोद को ‘रिलीज’ किया

पंजाब किंग्स ने मैक्सवेल, हार्डी, सेन और विनोद को ‘रिलीज’ किया

Text Size:

लखनऊ, 14 नवंबर (भाषा) पंजाब किंग्स ने शुक्रवार को आस्ट्रेलियाई हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल और आरोन हार्डी के साथ भारत के घरेलू क्रिकेटरों कुलदीप सेन और विष्णु विनोद को अगले महीने होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग की मिनी नीलामी से पहले रिलीज कर दिया ।

मैक्सवेल इस साल आईपीएल में सात मैचों में 48 रन ही बना सके और चार ही विकेट चटकाये । ऊंगली की चोट के कारण वह बाकी मैच नहीं खेल सके । उनकी जगह आस्ट्रेलिया के मिचेल ओवेन ने ली ।

वहीं हार्डी एक भी मैच नहीं खेल पाये जिन्हें सवा करोड़ रूपये में खरीदा गया था ।

आईपीएल की मिनी नीलामी 16 दिसंबर को अबु धाबी में होगी ।

दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज सेन और विकेटकीपर विनोद इस सत्र में एक भी मैच नहीं खेल सके ।

भाषा मोना नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments