scorecardresearch
गुरूवार, 1 मई, 2025
होमखेलपंजाब किंग्स के कप्तान अय्यर पर धीमी ओवरगति के लिये जुर्माना

पंजाब किंग्स के कप्तान अय्यर पर धीमी ओवरगति के लिये जुर्माना

Text Size:

चेन्नई, एक मई (भाषा) पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में चार विकेट से मिली जीत में धीमी ओवरगति के लिये 12 लाख रूपये जुर्माना लगाया गया ।

आईपीएल की मीडिया सूचना में कहा गया ,‘‘ यह आईपीएल आचार संहिता की धारा 2 . 22 के तहत इस सत्र में टीम का धीमी ओवरगति से जुड़ा पहला अपराध था जिसके लिये श्रेयस अय्यर पर 12 लाख रूपये जुर्माना लगाया गया ।’’

अय्यर और प्रभसिमरन सिंह के अर्धशतकों और युजवेंद्र चहल की हैट्रिक के दम पर पंजाब ने चेन्नई को चार विकेट से हराकर प्लेआफ की दौड़ से बाहर कर दिया ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments