scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमखेलपंजाब किंग्स ने ‘पावर-हिटिंग’ कोच जूलियन रॉस वुड को नियुक्त किया

पंजाब किंग्स ने ‘पावर-हिटिंग’ कोच जूलियन रॉस वुड को नियुक्त किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 मार्च (भाषा) पंजाब किंग्स ने 26 मार्च से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग से पहले अपनी ‘पावर-हिटिंग’ पर ध्यान देने के लिये इंग्लैंड के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर जूलियन रॉस वुड को अपना बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया।

वुड को ‘पावर-हिटिंग’ कोचिंग में विशेषज्ञ समझा जाता है, वह आईपीएल के खिलाड़ियों के अलावा बिग बैश लीग और अन्य टी20 लीग में काम कर चुके हैं।

वुड व्यक्तिगत सलाहकार के तौर पर बेन स्टोक्स, पृथ्वी साव, सैम बिलिंग्स और कार्लोस ब्रेथवेट को ‘पावर-हिटिंग’ के गुर सीखा चुके हैं।

वह पंजाब के सहायक कोच जोंटी रोड्स के साथ बल्लेबाजों को क्रीज पर स्थिर बने रहकर गेंद को पार्क के बाहर हिट करने में माहिर करेंगे।

टीम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, ‘‘यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि जूलियन रॉस वुड इस सत्र के लिये हमारे नये बल्लेबाजी सलाहकार होंगे। ’’

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments