scorecardresearch
Friday, 23 January, 2026
होमखेलपंजाब सरकार पांच साल बाद 1800 से अधिक खिलाड़ियों को देगी नगद पुरस्कार

पंजाब सरकार पांच साल बाद 1800 से अधिक खिलाड़ियों को देगी नगद पुरस्कार

Text Size:

चंडीगढ़, 27 अगस्त (भाषा) पंजाब सरकार पिछले पांच वर्षों से इंतजार कर रहे 1807 खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित करेगी।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इन पदक विजेता खिलाड़ियों की खेल मंत्रालय ने सूची तैयार की है। इन खिलाड़ियों को 2017 से पुरस्कार राशि से वंचित रखा गया था।

मुख्यमंत्री भगवंत मान 29 अगस्त को बठिंडा में ‘खेदां वतन पंजाब दियां’ के दूसरे पत्र के उद्घाटन समारोह के दौरान खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। इन खिलाड़ियों में कुल 5.94 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि बांटी जाएगी।

खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि इन खिलाड़ियों में वे खिलाड़ी शामिल है जिन्होंने राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया।

भाषा

पंत आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments