scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमखेलपंजाब ने त्रिपुरा को छह विकेट से हराकर नॉकआउट दौर में प्रवेश किया

पंजाब ने त्रिपुरा को छह विकेट से हराकर नॉकआउट दौर में प्रवेश किया

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच मार्च (भाषा) मंदीप सिंह की नाबाद 97 रन की पारी से पंजाब ने शनिवार को यहां तीसरे दिन रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप एफ मैच में त्रिपुरा को छह विकेट से हराकर नॉकआउट में स्थान सुनिश्चित किया।

मंदीप ने अनमोलप्रीत सिंह (149 गेंद में 64 रन) और रमनदीप सिंह (38 गेंद में 43 रन) के साथ दो महत्वपूर्ण भागीदारियां निभायी जिससे पंजाब की टीम खराब शुरूआत से उबरने में सफल रही जिसने पहले घंटे में 47 रन पर दो विकेट खो दिये थे।

पंजाब की टीम ने 66 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया जिससे टीम 16 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर रही और उसने नॉकआउट के लिये क्वालीफाई किया।

ग्रुप के दूसरे मैच में हिमाचल प्रदेश को अंतिम दिन जीत के लिये 337 रन चाहिए। हरियाणा ने पहली पारी में 302 रन बनाये थे और दूसरी पारी नौ विकेट पर 320 रन पर घोषित की थी। पहली पारी में 184 रन बनाने वाली हिमाचल प्रदेश ने स्टंप तक छह विकेट पर 102 रन बना लिये थे।

भाषा

नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments