नयी दिल्ली, 27 फरवरी (भाषा) तेज गेंदबाज बलतेज सिंह और बायें हाथ के स्पिनर अभिषेक शर्मा की शानदार गेंदबाजी से पंजाब ने रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप एफ मैच में रविवार को यहां हरियाणा को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर बोनस सहित सात अंक हासिल किये।
हरियाणा ने फॉलोआन करते हुए सुबह अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 149 से आगे बढ़ायी लेकिन उसने 54 रन के अंदर बाकी बचे छह विकेट गंवा दिये। इस तरह से उसकी पूरी टीम 203 रन पर आउट हो गयी।
पंजाब को 42 रन का लक्ष्य मिला और उसने प्रभसिमरन सिंह (नाबाद 25) और कप्तान अभिषेक शर्मा (नाबाद 20) की पारियों से बिना किसी नुकसान के 45 रन बनाकर बड़ी जीत दर्ज की।
अभिषेक ने इससे पहले 4.5 ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि बलतेज ने 15 ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। सिद्धार्थ कौल ने 75 रन देकर दो विकेट लिये जिससे हरियाणा की टीम लगातार दूसरी पारी में नाकाम रही। उसकी तरफ से निशांत सिंधू ने सर्वाधिक 57 रन बनाये।
पंजाब ने अपनी पहली पारी में 444 रन बनाकर हरियाणा को 282 रन पर आउट करके फॉलोआन के लिये मजबूर किया था।
ग्रुप एफ के एक अन्य मैच में हिमाचल प्रदेश ने त्रिपुरा को शनिवार को मैच के तीसरे दिन ही पारी और 30 रन से हराया था।
भाषा
पंत नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.