scorecardresearch
Wednesday, 12 March, 2025
होमखेलपीएसए स्क्वाश प्रतियोगिता की सात साल बाद भारत में वापसी

पीएसए स्क्वाश प्रतियोगिता की सात साल बाद भारत में वापसी

Text Size:

मुंबई, 12 मार्च (भाषा) रमित टंडन और अनाहत सिंह जैसे भारत के शीर्ष स्क्वाश खिलाड़ी 24 से 28 मार्च तक यहां होने वाली पीएसए प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

इंडिया ओपन की कुल इनामी राशि 40 हजार डॉलर है और इसका आयोजन बॉम्बे जिमखाना के इंडोर कोर्ट में होगा। प्रतियोगिता में मिस्र, कनाडा, मलेशिया और जापान जैसे देशों के खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे।

टंडन और अनाहत के अलावा वेलावन सेंथिलकुमार, वीर चोटरानी और आकांक्षा सालुंखे जैसे शीर्ष भारतीय खिलाड़ी भी टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा पेश करेंगे।

टाइटिल प्रायोजक जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स ने विज्ञप्ति में कहा कि इस प्रतियोगिता के साथ देश में 2018 के बाद शीर्ष स्क्वाश टूर्नामेंट की वापसी होगी। तब मुंबई ने सीसीआई अंतरराष्ट्रीय की मेजबानी की थी जो पीएसए विश्व टूर सिल्वर टूर्नामेंट था।

पीएसए (पेशेवर स्क्वाश संघ) ने अगस्त 2024 से विश्व टूर प्रतियोगिताओं को नई पीएसए विश्व प्रतियोगिताओं से बदल दिया जिसमें नए टूर्नामेंट स्तर डाइमंड, प्लेटिनम, गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉन्ज और कॉपर होंगे। इंडियन ओपन कॉपर स्तर की प्रतियोगिता है।

भाषा सुधीर पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments