नयी दिल्ली, 30 जुलाई ( भाषा ) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारोत्तोलक संकेत सरगर और गुरुराजा पुजारी को क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीतने के लिए बधाई दी।
इक्कीस साल के सरगर ने पुरूषों के 55 किलो वर्ग में रजत पदक जीता ।
मुर्मू ने ट्वीट किया ,‘‘ संकेत सरगर को राष्ट्रमंडल खेलों की भारोत्तोलन स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर बधाई । आपके अथक परिश्रम से आपको सफलता मिली और देश का नाम रोशन हुआ । पदक तालिका में भारत का खाता खुला । मेरी शुभकामनायें ।’’
गोल्ड कोस्ट 2018 खेलों के रजत पदक विजेता गुरुराजा ने पुरुष 61 किलो वर्ग में कांस्य पदक जीता।
मुर्मू ने ट्वीट करके कहा, ‘‘राष्ट्रमंडल खेलों की भारोत्तोलन प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने के लिए पी गुरुराजा को बधाई। आपने राष्ट्रमंडल खेलों में एक बार फिर भारत को गौरवांवित किया। इस तरह की और प्रेरक उपलब्धियों के लिए आपको शुभकामनायें।’’
भाषा सुधीर नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.