ओसाका, 30 अगस्त (भाषा) भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय ने मंगलवार को यहां पहले दौर के मैच में अपने प्रतिद्वंद्वी एनजी का लोंग एंगस के बीच में ही हट जाने से जापान ओपन के पुरुष एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
हांगकांग के विश्व में 12वें नंबर के खिलाड़ी एंगस ने जब हटने का फैसला किया तब गैर वरीयता प्राप्त प्रणय 11-10 से आगे चल रहे थे। उस समय तक केवल सात मिनट का खेल हुआ था।
विश्व की 18वें नंबर का भारतीय खिलाड़ी अब दूसरे दौर में सिंगापुर के पूर्व विश्व चैम्पियन लोह कीन यू का सामना करेगा।
प्रणय शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पिछले सप्ताह तोक्यो में विश्व चैंपियनशिप के दौरान दो बार के विश्व चैंपियन केंटो मोमोटा तथा हमवतन और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य सेन को हराया था।
लेकिन वह क्वार्टर फाइनल में चीन के झाओ जुनपेंग से हार गए थे।
भाषा
पंत मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
