scorecardresearch
Friday, 21 November, 2025
होमखेलप्राणवी ने आईजीपीएल मुंबई में पुरुष खिलाड़ियों को पछाड़ कर भारतीय गोल्फ जगत को चौंकाया

प्राणवी ने आईजीपीएल मुंबई में पुरुष खिलाड़ियों को पछाड़ कर भारतीय गोल्फ जगत को चौंकाया

Text Size:

मुंबई, 21 नवंबर (भाषा) प्रणवी उर्स ‘आईजीपीएल आमंत्रण मुंबई’ के मिश्रित वर्ग में पुरुष खिलाड़ियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करते हुए खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला गोल्फर बन गयी। उन्होंने आखिरी दौर में आठ अंडर का शानदार कार्ड खेला।

इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 12 महिलाओं में से एक और अपने पहले आईजीपीएल स्पर्धा में भाग ले रही प्रणवी ने अंतिम दिन की शुरुआत तालिका में शीर्ष पर काबिज करणदीप कोचर से दो शॉट पीछे से की।

  बॉम्बे प्रेसीडेंसी गोल्फ क्लब में कोचर के आखिरी होल पर ईगल लगाने के बावजूद प्राणवी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो शॉट से जीत दर्ज की।

 हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट की इस पूर्व विजेता को अपनी ऐतिहासिक जीत के लिए 22,50,000 रुपये मिले, जबकि कोचर दूसरे स्थान पर रहीं और उन्हें 15,00,000 रुपये मिले।

भारतीय महिला गोल्फ संघ की महासचिव चंपिका सयाल ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘बॉम्बे प्रेसीडेंसी गोल्फ क्लब में आईजीपीएल मुंबई में पहली महिला विजेता बनना प्रणवी उर्स के असाधारण कौशल, अनुभव और समर्पण का प्रमाण है। बाधाओं को पार करना और इतिहास बनाना कोई आसान उपलब्धि नहीं है।’’

भाषा आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments