scorecardresearch
Tuesday, 7 January, 2025
होमखेलप्रणवी ने छह अंडर का कार्ड खेला, आठ शॉट की बढ़त बनायी

प्रणवी ने छह अंडर का कार्ड खेला, आठ शॉट की बढ़त बनायी

Text Size:

बेंगलुरू, नौ जून (भाषा) भारतीय गोल्फर प्रणवी उर्स ने गुरुवार को यहां हीरो महिला पेशेवर गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) के सातवें चरण के दूसरे दौर में छह अंडर का शानदार कार्ड खेला जिससे वह आठ शॉट की बढ़त बनाये हैं।

मैसूर की 18 वर्षीय गोल्फर ने इस सत्र में दो खिताब जीते हैं। दूसरे दौर में उन्होंने पहले दौर के पांच अंडर 67 से बेहतर प्रदर्शन किया।

दोनों दौर में उन्होंने 15 बर्डी लगायी और केवल दो बोगी और एक डबल बोगी। प्रणवी का कुल स्कोर 11 अंडर 133 है।

वह जाहन्वी बख्शी पर आठ शॉट की बढ़त बनाये हैं जिनका कुल स्कोर तीन अंडर 141 है।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments