scorecardresearch
Wednesday, 3 December, 2025
होमखेलप्रणवी ने सिंगापुर में कट में जगह बनाई

प्रणवी ने सिंगापुर में कट में जगह बनाई

Text Size:

सिंगापुर, सात जुलाई (भाषा) भारतीय गोल्फर प्रणवी उर्स ने खराब मौसम से प्रभावित ट्रस्ट सिंगापुर लेडीज मास्टर्स के दूसरे दौर में इवन पार 72 का कार्ड खेला, जिससे वह कट में जगह बनाने में सफल रही।

प्रणवी एकमात्र भारतीय रहीं जिन्होंने दूसरे दौर का खेल पूरा किया। वह अभी संयुक्त 37वें स्थान पर हैं। पहले दिन तीन ओवर 75 का कार्ड खेलने वाली प्रणवी ने दूसरे दौर में दो बर्डी बनाई और इस बीच एक डबल बोगी की।

भारत के अन्य गोल्फरों में अवनी प्रशांत दूसरे दौर में 15 होल तक खेलने के बाद संयुक्त 48वें स्थान पर हैं। सहर अटवाल को अभी आठ होल खेलने हैं। वह अभी संयुक्त 81वें स्थान पर चल रही हैं। उन्हें कट में जगह बनाने के लिए कम से कम दो बर्डी और बनानी होंगी।

भाषा

पंत नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments