scorecardresearch
Saturday, 31 January, 2026
होमखेलप्रणवी पर कट से चूकने का खतरा

प्रणवी पर कट से चूकने का खतरा

Text Size:

लॉन्गवुड (अमेरिका), 21 मई (भाषा) भारत की प्रणवी उर्स के लिए पदार्पण टूर्नामेंट अच्छा नहीं रहा और वह एपसन टूर की आईओए गोल्फ क्लासिक प्रतियोगिता में कट से चूकने की कगार पर हैं।

प्रणवी लगातार दो दौर में 73 के स्कोर से चार ओवर 146 के कुल स्कोर से संयुक्त 94वें स्थान पर हैं।

अब अमेरिका को अपना बेस बनाने वाली एक अन्य भारतीय निष्ठा मदान पहले दौर में 72 का स्कोर बनाने के बाद दूसरे दौर में सात होल में दो ओवर का स्कोर बना चुकी हैं। वह तीन ओवर के कुल स्कोर से संयुक्त 84वें स्थान पर हैं लेकिन बाकी बचे होल में कुछ बर्डी लगाकर कट हासिल कर सकती हैं।

कट एक ओवर पर तय किए जाने की संभावना है।

भाषा सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments