scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमखेलफिडे विश्व जूनियर शतरंज चैम्पियनशिप में प्रणव, दिव्या भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे

फिडे विश्व जूनियर शतरंज चैम्पियनशिप में प्रणव, दिव्या भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे

Text Size:

गांधीनगर, 31 मई (भाषा) अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर अभिमन्यु मिश्रा, भारतीय ग्रैंडमास्टर प्रणव आनंद और अंतरराष्ट्रीय मास्टर दिव्या देशमुख शनिवार को यहां शुरू होने वाली फिडे विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप में खिताब के बड़े दावेदार होंगे।

चौदह जून तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 46 देशों के 230 खिलाड़ी भाग लेंगे जिसमें कई ग्रैंडमास्टर है।

गुजरात राज्य शतरंज संघ द्वारा आयोजित की जा रही चैंपियनशिप का उद्देश्य खेल को बढ़ावा देना और युवा प्रतिभाओं को अपनी चमक बिखरने के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करना है।

अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के सचिव देव पटेल ने कहा,‘‘ यह आयोजन केवल दुनिया भर के युवा शतरंज खिलाड़ियों की अविश्वसनीय प्रतिभा को प्रदर्शन का मौका देने के साथ बौद्धिक विकास और रणनीतिक सोच को बढ़ावा देने में शतरंज के बढ़ते महत्व को भी दिखाता है।’’

भाषा आनन्द मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments