scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमखेलप्रमोद भगत और सुकांत कदम की निगाहें बीडल्यूएफ पैरा बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप के स्वर्ण पर

प्रमोद भगत और सुकांत कदम की निगाहें बीडल्यूएफ पैरा बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप के स्वर्ण पर

Text Size:

तोक्यो, 27 अक्टूबर (भाषा) शीर्ष भारतीय खिलाड़ी प्रमोद भगत और सुकांत कदम की निगाहें एक से छह नवंबर तक यहां होने वाली बीडब्ल्यूएफ पैरा बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर लगी हैं।

पांच बार के विश्व चैम्पियन भगत एकल और युगल दोनों वर्गों के गत चैम्पियन हैं। उन्होंने 2019 में दोनों खिताब जीते हैं।

दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी कदम ने पिछले चरण में कांस्य पदक जीता था और वह इस बार पदक का रंग बदलना चाहेंगे।

भगत ने कहा, ‘‘यह साल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ झोंक दूंगा। लोगों की नहीं बल्कि मेरी खुद से भी उम्मीदें काफी ज्यादा हैं। मैंने अपने लिये काफी ऊंचा लक्ष्य तय किया है और मैं इसे बेहतर करने की कोशिश करूंगा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा लक्ष्य मेरे दोहरे स्वर्ण पदक का बचाव करने का है। मैं कौशल निखारने के लिये घंटों अभ्यास कर रहा हूं और अपने खेल के कुछ पहलुओं पर काम कर रहा हूं ताकि मेरा स्टेमिना बढ़ सके। ’’

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments