scorecardresearch
Tuesday, 15 October, 2024
होमखेलप्रज्ञानानंधा ने एफटीएक्स क्रिप्टो कप शतरंज में फिरोजा को हराया

प्रज्ञानानंधा ने एफटीएक्स क्रिप्टो कप शतरंज में फिरोजा को हराया

Text Size:

मियामी, 16 अगस्त (भाषा) भारत के किशोर शतरंज खिलाड़ी आर प्रज्ञानानंधा ने मंगलवार को यहां एफटीएक्स क्रिप्टो कप के शुरुआती दौर में दुनिया के शीर्ष जूनियर खिलाड़ी अलिरेजा फिरोजा को 2.5-1.5 से हराया।

हाल ही में भारत में आयोजित शतरंज ओलंपियाड में कांस्य पदक जीतने वाली भारत ‘बी’ टीम के सदस्य सत्रह साल के प्रज्ञानानंधा ने पहले दौर के चार मुकाबलों के शुरुआती मैच में जीत से आगाज किया।

उन्हें हालांकि दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा। तीसरा मैच बराबरी पर छूटा जबकि चौथे मैच में उन्होंने फिरोजा को दूसरी बार हराया।

भारतीय ग्रैंडमास्टर ने फिरोजा को हरा कर तीन अंक हासिल किये। अब दूसरे दौर में उनके सामने नीदरलैंड के शीर्ष खिलाड़ी अनीश गिरी की चुनौती होगी।

गिरी को विश्व के नंबर एक खिलाड़ी  नॉर्वे के मैगनस कार्लसन ने 3-1 से हराया।

अन्य मैचों में पोलैंड के जान-क्रिजटॉफ डूडा ने हैंस निमन को 3-0 से जबकि लेव अरोनियन ने चीन के ले लीम को 2.5-1.5 से हराया।

इस टूर्नामेंट में हर मैच को चार रैपिड मुकाबले के प्रारूप में खेला जा रहा है। मुकाबला 2-2 की बराबरी पर छूटने के बाद इसका नतीजा ब्लिट्ज टाई-ब्रेक से निकलता है।

भाषा आनन्द मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments