चेन्नई, 27 मई (भाषा) भारतीय युवा शतरंज खिलाड़ी रमेशबाबू प्रगानानंदा ने हाल में भले ही सर्वश्रेष्ठ नतीजे हासिल किये हों जिसमें विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन के खिलाफ दो बार उलटफेर भरी जीत भी शामिल है लेकिन 16 साल का यह खिलाड़ी इससे ज्यादा उत्साहित नहीं है।
मास्टर्स टूर्नामेंट में कार्लसन और लेवोन अरोनियन को हराकर उलटफेर करने के बाद प्रगानानंदा ने चेसेबल मास्टर्स में शानदार प्रदर्शन किया और दूसरे स्थान पर रहे।
सेमीफाइनल में उन्होंने दुनिया के नौंवे नंबर के खिलाड़ी अनीश गिरी को हराया लेकिन वह फाइनल में दुनिया के दूसरे नंबर के चीन के डिंग लिरेन से हारकर दूसरे स्थान पर रहे।
चेन्नई के इस युवा ने वर्चुअल मीडिया कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैं इसका जश्न मनाने की कोशिश बिलकुल नहीं कर रहा। उन सभी खिलाड़ियों ने जो हासिल किया है, उसकी तुलना में यह कुछ भी नहीं है। यह निश्चित रूप से बड़ी चीज है लेकिन यह ऐसी चीज नहीं है जो इन सभी ने हासिल नहीं की हो। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘इन तीनों खिलाड़ियों को हराना मुश्किल है। ये सभी मजबूत है, इन्हें हराना आसान नहीं हैं। लेकिन इन तीनों के खिलाफ खेलने में मजा आता है, मुझे शीर्ष खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना अच्छा लगता है। यह मजेदार होता है। ’’
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.