scorecardresearch
गुरूवार, 1 मई, 2025
होमखेलसुपरबेट रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज में प्रज्ञानानंदा तीसरे स्थान पर

सुपरबेट रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज में प्रज्ञानानंदा तीसरे स्थान पर

Text Size:

वारसॉ (पोलैंड), एक मई ( भाषा) भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा सुपरबेट रैपिड और ब्लिट्ज टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रहे जबकि स्लोवेनिया के ब्लादीमिर फेडोसीव ने खिताब जीता ।

ग्रैंड शतरंज टूर पर पहली बार खेल रहे भारतीय ग्रैंडमास्टर अरविंद चिदंबरम संयुक्त सातवें स्थान पर रहे ।

फेडोसीव ने ब्लिट्ज वर्ग में नौ में से 7.5 अंक हासिल किये और उनका कुल स्कोर 36 में से 26.5 रहा। उन्हें जीत के साथ 40000 डॉलर पुरस्कार के तौर पर मिले ।

फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव दूसरे और प्रज्ञानानंदा तीसरे स्थान पर रहे । वाचियेर लाग्रेव को 30000 डॉलर और प्रज्ञानानंदा को 25000 डॉलर मिले ।

ग्रैंड शतरंज टूर की तालिका में वाचियेर लाग्रेव शीर्ष पर हैं जबकि प्रज्ञानानंदा दूसरे स्थान पर हैं ।

अब टूर रोमानिया की राजधानी बुकारेस्ट में जायेगा जहां सात मई से पहला क्लासिकल टूर्नामेंट होगा । भारत के लिये विश्व चैम्पियन डी गुकेश और प्रज्ञानानंदा खेलेंगे ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments