scorecardresearch
बुधवार, 14 मई, 2025
होमखेलप्रज्ञानानंदा ने ड्रॉ खेलकर संयुक्त बढत बनाई, गुकेश फिर हारे

प्रज्ञानानंदा ने ड्रॉ खेलकर संयुक्त बढत बनाई, गुकेश फिर हारे

Text Size:

बुकारेस्ट, 14 मई (भाषा) भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने पोलैंड के डुडा जान क्रिस्टोफ से ड्रॉ खेलकर सुपरबेट शतरंज क्लासिक के छठे दौर के बाद बढत बना ली है जबकि हमवतन डी गुकेश को फ्रांस के अलीरजा फिरोजा ने हरा दिया ।

इंग्लिश ओपनिंग में काले मोहरों से खेलते हुए प्रज्ञानानंदा को डुडा ने शुरू में परेशान किया लेकिन बाद में उन्होंने लय पकड़ ली ।

गुकेश इस हार के बाद लाइव रैंकिंग में पांचवें स्थान पर खिसक गए जबकि अर्जुन एरिगेसी तीसरे नंबर पर आ गए हैं ।

अलीरजा, अमेरिका के फेबियानो कारूआना, फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव और प्रज्ञानानंदा संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments