दीमापुर, 26 अक्टूबर (भाषा) युवा प्रदोष रंजन पॉल ने अपना पहला दोहरा शतक जड़ा जबकि उभरते हुए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह ने हैट्रिक ली जिससे तमिलनाडु ने रविवार को यहां नगालैंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच में मजबूत पकड़ बना ली।
चौबीस वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज प्रदोष ने 156 से आगे खेलना शुरू किया और 314 गेंद में नाबाद 201 रन बनाए जिससे तमिलनाडु ने तीन विकेट पर 512 रन बनाकर पारी घोषित की। प्रदोष ने अपनी पारी में 23 चौके मारे।
गुरजपनीत ने इसके बाद हैट्रिक सहित चार विकेट चटकाए और नगालैंड का स्कोर चार विकेट पर 150 रन किया।
नगालैंड अब भी 362 रन से पीछे है। दिन का खेल खत्म होने पर देगा निश्चल 80 रन बनाकर खेल रहे थे।
तमिलनाडु के लिए पहले दिन सलामी बल्लेबाज विमल खुमार (189) दोहरे शतक से चूक गए थे।
विजयनगर में बड़ौदा ने विष्णु सोलंकी (132) के शतक और अतीत सेठ (86) तथा महेश पिथिया (54) के अर्धशतक से आंध्र के खिलाफ 363 रन बनाए।
आंध्र की ओर से कावुरी सेतेजा ने 71 रन पर चार जबकि त्रिपुराना विजय ने 63 रन पर तीन विकेट चटकाए।
आंध्र ने इसके बाद दो विकेट पर 43 रन बनाए। दोनों विकेट भार्गव भट ने चटकाए।
आंध्र की टीम अब भी 320 रन से पीछे है।
नागपुर में झारखंड ने शिखर मोहन (60) और शरणदीप सिंह (69) के अर्धशतक से विदर्भ के खिलाफ 332 रन बनाए।
विदर्भ की ओर से निचकेत भूटे ने 41 रन पर चार जबकि प्रफुल्ल हिंग ने 63 रन पर तीन विकेट चटकाए।
कानपुर में उत्तर प्रदेश ने ओडिशा को पहली पारी में 243 रन पर समेटने के बाद करण शर्मा (नाबाद 83), आराध्य यादव (नाबाद 80) और माधव कौशिक (67) के अर्धशतक से तीन विकेट पर 262 रन बनाकर 19 रन की बढ़त हासिल की।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
