scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमखेलप्रधान का साइ महानिदेशक के रूप में कार्यकाल समाप्त, खेल सचिव सुजाता को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया

प्रधान का साइ महानिदेशक के रूप में कार्यकाल समाप्त, खेल सचिव सुजाता को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के महानिदेशक के रूप में संदीप प्रधान का पांच साल से अधिक समय का कार्यकाल सोमवार को समाप्त हो गया। सरकार ने उन्हें पद से ‘मुक्त’ कर दिया।

  खेल सचिव सुजाता चतुर्वेदी को एक अक्टूबर से साइ महानिदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।

प्रधान 1990 बैच के भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी है। उन्हें पहली बार जुलाई 2019 में उप महानिदेशक से पदोन्नत करके साइ महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था।

मई 2020 में उनका कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ा दिया गया था। उन्हें 2022 में एक बार फिर से दो साल से अधिक का एक और कार्यकाल विस्तार दिया गया था।

सुजाता को 2021 में खेल सचिव के पद पर नियुक्त किया गया था। वह 1989 बैच की बिहार काडर की आईएएस अधिकारी है। 

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments