नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली के कमजोर स्पिन आक्रमण ने उनके बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन पर पानी फेर दिया और मेजबान टीम हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मंगलवार को रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी के अपने मैच में पूरे अंक हासिल करने में नाकाम रही।
इस ड्रॉ मैच में पहली पारी की बढ़त के आधार पर दिल्ली को हालांकि तीन अंक मिले जबकि हिमाचल को एक अंक से संतोष करना पड़ा।
हिमाचल ने जीत के लिए मिले 343 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 168 रन बना लिये थे, जब खराब रोशनी के कारण के खेल को जल्दी समाप्त करना पड़ा।
दिल्ली ने सुबह के सत्र में केवल नौ गेंदें खेलकर अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 209 रन बनाकर घोषित कर दी थी।
कप्तान अंकुश बैंस (नाबाद 81) और बाएं हाथ के बल्लेबाज पुखराज मान (नाबाद 76) ने तीसरे विकेट के लिए 160 रन की अटूट साझेदारी कर मैच में दिल्ली की वापसी की कोशिश को नाकाम कर दिया।
दिल्ली के गेंदबाज हालांकि दूसरी पारी में शानदार शुरुआत को भुनाने में नाकाम रहे। हिमाचल ने तीन ओवर में आठ रन पर दो विकेट गंवा दिये थे लेकिन वामहस्त स्पिनर रौनक वाघेला और सुमित माथुर की धार कमजोर होने के कारण वे दबाव बनाने में नाकाम रहे।
शुरुआती झटके देने वाले मनी ग्रेवाल (31 रन पर दो विकेट) भी बाद के ओवरों में प्रभाव नहीं डाल पाये जबकि बादलों से घिरे मौसम में अनुभवी तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (10 ओवरों में 31 रन) पिच से मदद हासिल करने में नाकाम रहे।
मुंबई में छत्तीसगढ़ की टीम आयुष पांडे (117) की शतकीय पारी के बूते फालोऑन करते हुए मुंबई के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 201 रन बनाकर हार टालने में सफल रही।
पहली पारी में बढ़त के आधार पर मुंबई को तीन जबकि छत्तीसगढ़ को एक अंक मिला।
पुडुचेरी में खराब मौसम ने पुडुचेरी के खिलाफ हैदराबाद को जीत से वंचित कर दिया। पहली पारी में 126 रन पर आउट होने वाली पुडुचेरी की टीम ने फालोऑन मिलने पर 97 रन तक पांच विकेट गंवा दिये थे। टीम मैच खत्म होते समय हैदराबाद से 212 रन पीछे थी।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


