कैंटरबरी, एक जून (भाषा) भारतीय टेस्ट टीम में तेज गेंदबाज हरफनमौला की एकमात्र जगह पाने की कोशिश में जुटे शार्दुल ठाकुर और नीतिश कुमार रेड्डी के निराशाजनक प्रदर्शन से इंग्लैंड लायंस ने भारत ए के खिलाफ चार दिवसीय अनधिकृत टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को सात विकेट पर 527 रन बना लिये ।
भारत के लिये एकमात्र राहत की बात पहले सत्र में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार का प्रदर्शन रही जिन्होंने 21 ओवर में 75 रन देकर तीन विकेट लिये ।
शार्दुल ने 21 ओवर में 90 रन दिये और उन्हें एक ही विकेट मिला जबकि रेड्डी ने 11 ओवर में 57 रन दे डाले और कोई विकेट नहीं मिला ।
इंग्लैंड लायंस के लिये टॉम हैंस ने 171 रन और डैन मूसली ने 113 रन बनाये । भारत ए ने पहली पारी में 557 रन बनाये थे ।
हैंस और मूसली ने 93 रन और मूसली तथा जमां अख्तर ने 108 रन की साझेदारी की । अख्तर 38 रन बनाकर खेल रहे हैं ।
दूसरे सत्र में भारत ए के गेंदबाजों को एक भी विकेट नहीं मिला । इससे पहले तेज गेंदबाज मुकेश के तीन विकेट की मदद से भारत ए ने इंग्लैंड लायंस के पांच विकेट 333 रन पर ले लिये थे ।मुकेश ने मैक्स होल्डन (101 गेंद में 101 रन), लायंस के कप्तान जेम्स रियू (आठ) और रेहान अहमद (तीन) के विकेट चटकाये ।
होल्डन ने विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल को कैच थमाया जबकि रियू पगबाधा आउट हुए । अहमद ने दूसरी स्लिप में सरफराज खान को कैच दिया ।
इंग्लैंड लायंस ने 14 रन के भीतर तीन विकेट गंवा दिये । इससे पहले हैंस और गोल्डन ने तीसरे विकेट के लिये 181 रन जोड़े थे ।
भाषा
मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.