scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमखेलपूनाचा ने एटीपी चैलेंजर में शीर्ष वरीय नागल को हराकर उलटफेर किया

पूनाचा ने एटीपी चैलेंजर में शीर्ष वरीय नागल को हराकर उलटफेर किया

Text Size:

पुणे, 22 फरवरी (भाषा) भारत के वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करने वाले निकी पूनाचा ने गुरुवार को शीर्ष वरीय और हमवतन सुमित नागल को हराकर उलटफेर करते हुए एटीपी चैलेंजर 100 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

पूनाचा ने नागल को एक घंटे नौ मिनट में 6-4, 6-3 से शिकस्त दी और क्वार्टरफाइनल में शशिकुमार मुकुंद के साथ शामिल हो गये।

पाकिस्तान के खिलाफ हाल में डेविस कप में पदार्पण करने वाले पूनाचा का सामना आस्ट्रेलिया के सातवें वरीय डेव स्वीनी से होगा जिन्हेंने पोलैंड के माक्स कासिनोवस्की को 6-4, 6-1 से हराया।

भारत की दो जोड़ियों ने युगल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

अर्जुन काधे और जीवन नेदुनचेझियान की जोड़ी ने जर्मनी के जैकब श्नैटर और मार्क वॉलनर को 6-4, 7-6 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया।

पिछले दो हफ्ते में चेन्नई और बेंगलुरु में चैलेंजर्स में खिताबी जीतने वाली रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी की जोड़ी ने लगातार 10वीं जीत दर्ज करते हुए डुजे अजदुकोविच और एनरिको डल्ला वैले की जोड़ी पर 6-2, 6-7(4), 10-2 से जीत दर्ज की।

मुकुंद क्वार्टरफाइनल में तीसरे वरीयता आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम वाल्टन से भिड़ेंगे।

एक अन्य एकल मैच में रामनाथन को रूस के एलेक्सी जखारोव से एक घंटे और 27 मिनट में 4-6, 4-6 से हार मिली।

भाषा

नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments