scorecardresearch
मंगलवार, 6 मई, 2025
होमखेलइंडियन ओपन पैदल चाल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की नजर राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने पर

इंडियन ओपन पैदल चाल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की नजर राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने पर

Text Size:

चंडीगढ़, 29 जनवरी (भाषा) ओलंपिक क्वालीफाइंग पैदल चाल प्रतियोगिता के लिए पुरुष और महिला राष्ट्रीय टीमों का चयन मंगलवार को यहां होने वाले दो दिवसीय इंडिया ओपन पैदल चाल प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर होगा।

  दोनों श्रेणियों में चयनित टीमें अप्रैल में तुर्की में आयोजित होने वाली मैराथन पैदल चाल मिश्रित रिले में चुनौती पेश करेंगी। इस प्रतियोगिता की शीर्ष 22 टीम पेरिस ओलंपिक के लिए सीधे क्वालीफाई करेगी।

पुरुष वर्ग के 20 किलोमीटर के स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकार्डधारी आकाशदीप सिंह, एशियाई कांस्य पदक विजेता विकाश सिंह, परमजीत बिष्ट और सूरज पंवार के बीच करीबी मुकाबला होने की उम्मीद है।

उत्तराखंड के 23 साल के पंवार ने मौजूदा सत्र में एक घंटा 20 मिनट और 11 सेकंड के समय के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। वह एक सेकंड के मामूली अंतर से पेरिस ओलंपिक क्वालीफिकेशन समय (एक घंटा 20 मिनट 10 सेकंड) हासिल करने से चूक गये।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं ओलंपिक खेलों का क्वालीफिकेशन समय हासिल करने की पूरी कोशिश करूंगा।’’

  आकाशदीप, विकास और बिष्ट पहले ही पेरिस क्वालीफिकेशन समय हासिल कर चुके हैं और उनका लक्ष्य अपनी स्थिति मजबूत करना होगा।

प्रत्येक राष्ट्रीय महासंघ 20 किमी पैदल चाल में तीन एथलीट भेजने का हकदार है।

पैदल चाल के लिए ओलंपिक क्वालीफिकेशन की अवधि 31 दिसंबर, 2022 से 30 जून, 2024 तक है।

पुरुषों की 20 किमी स्पर्धा में 51 एथलीट होंगे।

महिलाओं की 20 किमी में 21 एथलीट शीर्ष तीन स्थानों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। इसमें से प्रियंका गोस्वामी ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

प्रियंका चंडीगढ़ में होने वाली प्रतियोगिता में भाग नहीं लेंगी क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया में ओलंपिक की तैयारी कर रही हैं।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments