scorecardresearch
Thursday, 28 August, 2025
होमखेलटाइटन्स बनाम थलाइवाज मैच से होगा पीकेएल का आगाज

टाइटन्स बनाम थलाइवाज मैच से होगा पीकेएल का आगाज

Text Size:

विशाखापत्तनम, 28 अगस्त (भाषा) स्थानीय टीम पसंदीदा तेलुगु टाइटन्स शुक्रवार को यहां शुरू होने वाले प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सत्र के पहले मैच में तमिल थलाइवाज से भिड़ेगी।

यह लीग सात वर्षों के अंतराल के बाद इस शहर में वापसी कर रही है।

बेंगलुरु बुल्स और पुणेरी पल्टन के बीच दिन का दूसरा मैच विश्वनाथ स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।

नए सत्र से पहले पीकेएल के 12 कप्तानों ने भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में आईएनएस कुरसुरा का दौरा किया। यह एक पनडुब्बी है जिसने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भाग लिया था।

पीकेएल का पहला चरण यहां 29 अगस्त से 11 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। इसके बाद यह लीग जयपुर (12 सितम्बर से 28 सितम्बर), चेन्नई (29 सितम्बर से 10 अक्टूबर) और नयी दिल्ली (11 अक्टूबर से 23 अक्टूबर) में आयोजित की जाएगी।

प्लेऑफ और ग्रैंड फिनाले के लिए स्थल अभी तय नहीं किए गए हैं।

भाषा

पंत मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments