scorecardresearch
Friday, 28 June, 2024
होमखेलपीकेएल : यू मुंबा ने बेंगलुरू बुल्स को 45-34 से हराया

पीकेएल : यू मुंबा ने बेंगलुरू बुल्स को 45-34 से हराया

Text Size:

बेंगलुरू, 26 जनवरी (भाषा) यू मुंबा ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में बुधवार को बेंगलुरू बुल्स को 45-34 से हराया।

अभिषेक सिंह ने मुंबई की तरफ से 11 रेड अंक बनाये तथा अजित कुमार ने आठ अंक बनाकर उनका अच्छा साथ दिया।

लेकिन वे रक्षापंक्ति के खिलाड़ी थे जिन्होंने यू मुंबा की जीत में अहम भूमिका निभायी। उसकी तरफ से राहुल सेतपाल ने हाई पांच (सात टैकल अंक और एक बोनस अंक) हासिल किये।

मुंबई के रक्षकों ने बेंगलुरू के कप्तान पवन सहरावत को अधिकतर समय डगआउट में रखा। पवन ने सुपर 10 का स्कोर बनाया लेकिन उन्हें यू मुंबा को चुनौती देने के लिये अपने साथियों से सहयोग नहीं मिला।

भाषा पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments