scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमखेलपीकेएल आयुक्त ने कहा, लीग और कबड्डी के लिये प्रतिबद्ध हैं

पीकेएल आयुक्त ने कहा, लीग और कबड्डी के लिये प्रतिबद्ध हैं

Text Size:

मुंबई, 23 फरवरी (भाषा) कोविड-19 महामारी के बीच प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सफल आयोजन से उत्साहित लीग आयुक्त अनुपम गोस्वामी ने बुधवार को कहा कि एक साल की रूकावट के बाद टूर्नामेंट के आठवें चरण का आयोजन इस खेल के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

गोस्वामी पीकेएल आयोजक मार्शल स्पोर्ट्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रो कबड्डी लीग के आयोजन के प्रति प्रतिबद्ध थे। हम खेल के प्रति प्रतिबद्ध थे। पिछले दो वर्षों में काफी उच्च स्तरीय कबड्डी प्रतियोगितायें प्रभावित हुईं। हम भी 2020 में इस टूर्नामेंट को आयोजित नहीं कर पाये थे। ’’

पीकेएल के आठवें चरण में अभी तक 134 मैच पूरे हो गये हैं और अभी अंतिम चरण के मैच बाकी हैं। आयुक्त ने इसे एक बड़ी उपलब्धि करार दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘‘हम निश्चित रूप से 2021 में इसे आयोजित करने के लिये प्रतिबद्ध थे। बल्कि हमने शुरू में लीग के जुलाई-अगस्त-सितंबर में आयोजन की कोशिश की जो लीग की सामान्य विंडो है। लेकिन फिर दूसरी लहर आ गयी और अन्य लीग ने भी अपना कार्यक्रम बदल दिया, विशेषकर इंडियन प्रीमियर लीग ने। ’’

गोस्वामी ने कहा कि यात्रा के जोखिम को कम करने के लिये मौजूदा पीकेएल का आयोजन एक ही ‘बायो-बबल’ में किया गया।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments