scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमखेलफिलिप्स का शतक, न्यूजीलैंड ने बनाये सात विकेट पर 167 रन

फिलिप्स का शतक, न्यूजीलैंड ने बनाये सात विकेट पर 167 रन

Text Size:

सिडनी, 29 अक्टूबर (भाषा) मध्यक्रम बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स (104 रन) के शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने शनिवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ सात विकेट पर 167 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

यह टूनामेंट के मौजूदा चरण का दूसरा शतक रहा। दक्षिण अफ्रीका के रिली रोसो ने गुरूवार को बांग्लादेश के खिलाफ 104 रन की जीत में 52 गेंद में नाबाद 100 रन बनाये थे।

न्यूजीलैंड के लिये केवल दो अन्य बल्लेबाज ही दोहरे अंक के स्कोर तक पहुंच सके जिसमें डेरिल मिशेल ने 22 और मिशेल सैंटनर ने नाबाद 11 रन बनाये।

श्रीलंका के लिये कासुन रजीता ने दो विकेट झटके। महीश तीक्षणा, धनंजय डि सिल्वा, लाहिरू कुमारा और वानिंदु हसारंगा डि सिल्वा ने एक एक विकेट प्राप्त किया।

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments