scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमखेलपेशावर ने पीएसएल के रोमांचक मुकाबले में इस्लामाबाद को हराया

पेशावर ने पीएसएल के रोमांचक मुकाबले में इस्लामाबाद को हराया

Text Size:

लाहौर, 18 फरवरी (एपी ) कप्तान वहाब रियाज पाकिस्तान सुपर लीग में सौ विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज हो गए जिनके शानदार प्रदर्शन से पेशावर जाल्मी ने रोमांचक मुकाबले में इस्लामाबाद युनाइटेड को दस रन से हराया ।

आजम खान ने 45 गेंद में 85 रन बनाकर इस्लामाबाद को जीत के करीब पहुंचा दिया था लेकिन रियाज ने 19वें ओवर में उन्हें आउट कर दिया । इस्लामाबाद की टीम सात विकेट पर 196 रन बना सकी जबकि पेशावर ने आठ विकेट पर 206 रन बनाये थे ।

पेशावर के लिये सलामी बल्लेबाज हारिस खान ने 32 गेंद में 70 रन बनाये । अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने 19 गेंद में 46 रन की पारी खेली ।

पेशावर नौ मैचों में दस अंक लेकर अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि इस्लामाबाद आठ अंक के साथ चौथे स्थान पर है ।

एपी मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments