scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमखेलपैरी का नाबाद अर्धशतक, दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को दिया 148 रन का लक्ष्य

पैरी का नाबाद अर्धशतक, दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को दिया 148 रन का लक्ष्य

Text Size:

बेंगलुरु, एक मार्च (भाषा) दिल्ली कैपिटल्स ने एलिस पैरी (नाबाद 60 रन) की अर्धशतकीय पारी से शनिवार को यहां महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) टी20 मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ पांच विकेट पर 147 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया।

पैरी ने दिल्ली कैपिटल्स को शुरूआती झटकों से उबारते हुए सत्र का चौथा अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 47 गेंद में तीन छक्के और इतने ही चौके से 60 रन की पारी खेली।

पैरी के अलावा राघवी बिष्ट ने 33 रन का योगदान दिया जिसके लिए उन्होंने 32 गेंद में दो छक्के जमाये।

आस्ट्रेलिया की अनुभवी खिलाड़ी पैरी ने इंग्लैंड की डानी वाट होज (21 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 44 रन और राघवी के साथ 68 रन की साझेदारी निभाकर आरसीबी की पारी मजबूत की।

इस पारी से पैरी इस साल की डब्ल्यूपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं, उन्होंने छह मैच में 98.33 के औसत से 295 रन बना लिए हैं।

डानी वाट होज ने एक छक्के और दो चौके से 18 गेंद में 21 रन बनाये।

आरसीबी के लिए शिखा पांडे और श्री चरानी ने 28-28 रन देकर दो दो विकेट झटके।

मारिजाने काप ने नयी गेंद से कसी गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर एक विकेट लिया।

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments