scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमखेलआईसीसी के अगले एफटीपी कैलेंडर में आईपीएल के लिये विंडो पर बाकी बोर्ड से बात करेगा पीसीबी

आईसीसी के अगले एफटीपी कैलेंडर में आईपीएल के लिये विंडो पर बाकी बोर्ड से बात करेगा पीसीबी

Text Size:

कराची, 15 जून ( भाषा ) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आईसीसी के अगले भावी दौरा कार्यक्रम ( एफटीपी) कैलेंडर में आईपीएल को ढाई महीने की विंडो दिये जाने के प्रस्ताव पर बाकी बोर्ड से बात करेगा क्योंकि उसका मानना है कि कई अंतरराष्ट्रीय श्रृंखलाओं पर इसका विपरीत असर पड़ेगा ।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पीटीआई से खास बातचीत में कहा था कि 2024 से 2031 के एफटीपी चक्र में आईपीएल के लिये ढाई महीने का विंडो रहेगा ।

शाह ने कहा था ,‘‘ अगले एफटीपी चक्र से आईपीएल के लिये ढाई महीने का विंडो रहेगा ताकि सभी शीर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर इसमें खेल सके । हमने दूसरे बोर्ड और आईसीसी से भी इस पर बात की है ।’’

पीसीबी का मानना है कि मामले पर चर्चा की जरूरत है ।

पीसीबी के एक सूत्र ने कहा ,‘‘आईसीसी बोर्ड की बैठक बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान जुलाई में होगी और इस मसले पर बात की जायेगी ।’’

पीसीबी अधिकारी ने कहा कि क्रिकेट में पैसा आते देखना अच्छा है लेकिन आईपीएल के लिये हर साल शीर्ष क्रिकेटरों को पूरी तरह से बुक करने की बीसीसीआई की योजना का अंतरराष्ट्रीय द्विपक्षीय श्रृंखलाओं पर विपरीत असर पड़ेगा ।

मुंबई पर 2008 के आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में शामिल नहीं किया गया है ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments