scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमखेलऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एगर के साथी को भेजी गयी ऑनलाइन धमकी पर पीसीबी कहा, विश्वसनीय नहीं

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एगर के साथी को भेजी गयी ऑनलाइन धमकी पर पीसीबी कहा, विश्वसनीय नहीं

Text Size:

कराची, 28 फरवरी (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने दावा किया है कि उनके देश के दौरे पर आयी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सदस्य एस्टन एगर की साथी को धमकी भेजी गई थी, लेकिन बोर्ड की जांच के बाद यह ‘विश्वसनीय’ नहीं पायी गयी।

 ऑस्ट्रेलिया की टीम 24 साल बाद कड़ी सुरक्षा के बीच पाकिस्तान का दौरा कर रही है।

बोर्ड से जारी बयान  में कहा गया, ‘‘ पीसीबी को उस सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में पता है। पीसीबी , क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और दोनों देशों की संयुक्त सरकारी सुरक्षा एजेंसियों ने इसकी जांच की है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस प्रकार की सोशल मीडिया गतिविधि के लिए व्यापक सुरक्षा योजना मौजूद हैं, जिन्हें इस मामले में जोखिम नहीं माना जाता है। इस समय कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी।’’

सोशल मीडिया पर एगर की साथी मेडेलीन को संदेश भेजा गया था, जिसकी सूचना तुरंत क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और पीसीबी को दी गई।

सूत्र ने कहा, ‘‘ ऑस्ट्रेलियाई टीम की सुरक्षा दल ने भी मामले की जांच की और इसे एक विश्वसनीय खतरा नहीं माना।’’

न्यूजीलैंड ने जब पिछले साल सितंबर में पाकिस्तान का दौरा किया था तो टीम को सोशल मीडिया पर धमकियां दी गईं। टीम अपनी सरकार की सलाह पर  श्रृंखला खेले बिना दौरे को छोड़ वापस लौट गयी थी।

भाषा आनन्द पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments