scorecardresearch
Wednesday, 5 February, 2025
होमखेलपीसीए प्रमुख ने गैरकानूनी गतिविधियों के आरोपों के बीच त्यागपत्र दिया

पीसीए प्रमुख ने गैरकानूनी गतिविधियों के आरोपों के बीच त्यागपत्र दिया

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह के पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) में गैर कानूनी गतिविधियों के आरोप लगाने के कुछ दिन बाद गुलजार इंदर सिंह चहल ने गुरुवार को इस क्रिकेट संस्था के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।

मई में पदभार संभालने वाले चहल ने पीटीआई से पुष्टि की कि उन्होंने अपना पद छोड़ दिया है।

इस महीने के शुरू में हरभजन सिंह ने पीसीए में गड़बड़ी का आरोप लगाया था। हरभजन पीसीए के मुख्य सलाहकार भी हैं।

हरभजन ने अपने पत्र में हालांकि किसी पदाधिकारी का नाम नहीं लिखा था। उन्होंने यह पत्र पीसीए सदस्यों और जिला इकाइयों को भेजा था।

हरभजन ने चहल की गैर कानूनी गतिविधियों को लेकर सदस्यों और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान को भी पत्र लिखा था।

हरभजन ने पीटीआई से कहा, ‘‘मुझे यकीन था कि अगर पीसीए में किसी तरह का भ्रष्टाचार या कुशासन होता है तो मैं उसे सहन नहीं करूंगा। मेरे सामने किसी तरह का भ्रष्टाचार नहीं होना चाहिए।’’

इस पूर्व स्पिनर से पूछा गया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड की वार्षिक आम बैठक में पीसीए का प्रतिनिधित्व कौन करेगा, उन्होंने कहा,‘‘ नहीं मैं पीसीए का प्रतिनिधित्व नहीं करने जा रहा हूं, सदस्य इस पर फैसला करेंगे।’’

भाषा पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments