scorecardresearch
रविवार, 18 मई, 2025
होमखेलसंक्षिप्त निलंबन के बाद दिल्ली में आईपीएल की वापसी में दिखा देशभक्ति का जोश

संक्षिप्त निलंबन के बाद दिल्ली में आईपीएल की वापसी में दिखा देशभक्ति का जोश

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ियों ने रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले से पहले राष्ट्रगान के लिए कतार में खड़े होकर अरुण जेटली स्टेडियम में देशभक्ति का जोश भर दिया। इस मुकाबले के साथ निलंबन के बाद टूर्नामेंट की राष्ट्रीय राजधानी में वापसी हुई।

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के कारण आईपीएल रुक गया था। जम्मू और पठानकोट में हवाई हमले की चेतावनी के कारण दिल्ली कैपिटल्स का पंजाब किंग्स के खिलाफ धर्मशाला में मैच बीच में ही रद्द कर दिया गया।

रविवार को स्टेडियम में खिलाड़ियों के प्रवेश करते ही स्टैंड में ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे गूंज रहे थे।

वार्म-अप के दौरान डिजिटल पैनल और विशाल स्क्रीन पर ‘थैंक यू आर्म्ड फोर्सेज’ (शुक्रिया सशस्त्र बल) संदेश दिखाए गए।

जयपुर में भी इसी तरह के भावनात्मक दृश्य देखने को मिले जहां राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के खिलाड़ी सवाई मानसिंह स्टेडियम में मैच से पहले राष्ट्रगान के लिए कतार में खड़े थे।

शनिवार को भी सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान दिखाया जब एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बारिश से प्रभावित मैच के साथ 10 दिनों के ब्रेक के बाद आईपीएल फिर से शुरू हुआ।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments