scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमखेलएआईएफएफ अध्यक्ष के रूप में पटेल का कार्यकाल खेल संहिता का उल्लंघन : खेल मंत्रालय

एआईएफएफ अध्यक्ष के रूप में पटेल का कार्यकाल खेल संहिता का उल्लंघन : खेल मंत्रालय

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 अप्रैल (भाषा) खेल मंत्रालय ने सर्वोच्च न्यायालय में कहा कि प्रफुल्ल पटेल को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष के रूप में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि वह पहले ही तीन कार्यकाल की अधिकतम अवधि पूरी चुके हैं।

उन्होंने कहा कि फुटबॉल के इस राष्ट्रीय निकाय को बिना देरी किये चुनाव कराना चाहिए।

 एआईएफएफ द्वारा दायर एक विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) के संबंध में  खेल मंत्रालय ने आठ अप्रैल को सर्वोच्च न्यायालय में एक हलफनामे में कहा कि पटेल का कार्यकाल खेल संहिता का उल्लंघन है।

मंत्रालय ने अपने हलफनामे में कहा , ‘‘ मौजूदा समिति (एआईएफएफ की) का कार्यकाल पहले ही समाप्त हो चुका है। मौजूदा अध्यक्ष (प्रफुल्ल पटेल) ने अध्यक्ष के रूप में 12 साल से अधिक समय पूरा कर लिया है, याचिकाकर्ता (एआईएफएफ) को खेल संहिता के  निर्देशों के अनुसार बिना किसी देरी के चुनाव कराना चाहिए।  इस मामले में खेल मंत्रालय ने उन्हें समय समय पर निर्देश जारी किया है।’’

इसमे कहा गया, ‘‘इस प्रकार याचिकाकर्ता के एक पदाधिकारी का कार्यकाल खेल संहिता का उल्लंघन होगा।  वह पहले ही एआईएफएफ के अध्यक्ष के रूप में 12 साल की अवधि पूरी कर चुके है । ’’

  एआईएफएफ ने हालांकि अपने संविधान के संबंध में सुप्रीम कोर्ट में एक लंबित याचिका का हवाला देते हुए चुनाव नहीं कराया।

एआईएफएफ ने अपने चुनाव से एक महीने पहले ही उच्चतम न्यायालय में एक आवेदन दायर कर इस संहिता की स्थिति पर कुछ स्पष्टीकरण मांगा था, जो 2017 से शीर्ष अदालत में जांच के दायरे में था। यह मामला अभी  लंबित है।

खेल मंत्रालय के इस रुख के बाद एआईएफएफ ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा कि अगर न्यायालय उनके संविधान को मंजूरी देता है तो वह ‘कल’ चुनाव कराने के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा, ‘‘फीफा और एएफसी के संविधान के अनुसार, एआईएफएफ के मामलों का प्रतिनिधित्व करने वाली एक निर्वाचित संस्था का होना अनिवार्य है। ऐसा नहीं होने पर एआईएफएफ फीफा और एएफसी से अपनी संबद्धता खो देगा और भारत फीफा अंडर -17 विश्व कप सहित देश में किसी भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन या उसमें भाग लेने में सक्षम नहीं होगा।’’

एआईएफएफ ने कहा, ‘‘अगर न्यायालय हमारे संविधान को मंजूरी देता है तो हमें कल चुनाव कराने में बहुत खुशी होगी। पहले से ही हमारा संविधान राष्ट्रीय खेल संहिता के अनुरूप है जो 70 वर्ष की आयु सीमा और कुल 12 वर्ष के तीन कार्यकाल का पालन करता है।’’

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments