scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमखेलपरमजीत, मनप्रीत को एशिया ओशियाना पैरा पावरलिफ्टिंग में कांस्य

परमजीत, मनप्रीत को एशिया ओशियाना पैरा पावरलिफ्टिंग में कांस्य

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 जून ( भाषा ) भारतीय पैरालिफ्टर परमजीत कुमार और मनप्रीत कौर ने दक्षिण कोरिया में चल रही 2022 एशिया ओशियाना ओपन चैम्पियनशिप में अपने अपने वर्ग में कांस्य पदक जीते ।

कुमार ने अपने तीसरे प्रयास में 163 किलो वजन उठाकर पुरूषों के 49 किलो ओपन फाइनल में कांस्य पदक हासिल किया ।

वह जोर्डन के उमर करादा और वियतनाम के ली वान कोंग से पीछे रहे ।

मनप्रीत ने महिलाओं के 41 किलोवर्ग में 88 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता । तोक्यो पैरालम्पिक की चैम्पियन गुओ लिंगलिंग और रजत पदक विजेता नि एन विडियासिह ने पहला और दूसरा स्थान हासिल किया ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments