कोलकाता, सात सितंबर (भाषा) नवदीप सिंह की पसंदीदा स्पर्धा एफ41 भाला फेंक को लॉस एंजिल्स 2028 से हटा दिया गया है लेकिन मौजूदा पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता इस झटके को सहजता से ले रहे हैं और शॉटपुट (गोला फेंक) या बैडमिंटन में से किसी एक स्पर्धा में जाने पर विचार कर रहे हैं।
नयी दिल्ली में होने वाली आगामी पैरा विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप से पहले नवदीप ने पीटीआई से कहा, ‘‘असली चैंपियन वही है जो चुनौतियों का सामना करता है। ’’
पेरिस पैरालंपिक में एफ41 भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले 24 वर्षीय खिलाड़ी ने अहमदाबाद स्थित ‘ट्रेनिंग बेस’ से कहा, ‘‘मुश्किलों से जो लड़ता है, वही असली खिलाड़ी होता है। ’’
एफ41 वर्ग छोटे कद वाले फील्ड एथलीटों के लिए है।
अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति ने लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए लॉस एंजिल्स 2028 के लिए पुरुषों की आठ स्पर्धाओं को हटा दिया है जबकि तीन खेलों में महिलाओं की स्पर्धाओं को बढ़ा दिया है।
नवदीप ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से मैं इसका खुद पर ज्यादा असर नहीं पड़ने दूंगा और मेरे पास और भी विकल्प हैं जिसमें बैडमिंटन और गोला फेंक शामिल है। मैं इनमें से किसी एक को आजमाऊंगा। ’’
नवदीप ने कहा कि वह अगले साल पैरा एशियाई खेलों के बाद तय करेंगे कि वह किस खेल में जाना चाहते हैं और दोनों खेलों में ‘साथ-साथ’ ट्रेनिंग लेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम बदलाव करते हैं तो यह मुश्किल होगा। लेकिन जो मुश्किलों से लड़ता है, वही खिलाड़ी होता है। तो देखते हैं कि मैं खिलाड़ी हूं या नहीं। मैं इसे एक निजी चुनौती के रूप में ले रहा हूं। ’’
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.