नयी दिल्ली, 10 जून ( भाषा ) भारतीय पैरा निशानेबाजों ने फ्रांस में चल रहे पैरा निशानेबाजी विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन बरकरार रखा जब राहुल जाखड़ ने पी5 मिश्रित 10 मीटर एयर पिस्टल स्टैंडर्ड एसएच1 और टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता ।
पेरिस पैरालम्पिक के इस क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में चार दिन में भारत ने पांच स्वर्ण और तीन रजत पदक जीते हैं ।
तोक्यो पैरालम्पिक 2020 में मिश्रित 25 मीटर पिस्टल फाइनल में पांचवें स्थान पर रहे जाखड़ ने भारत की रूबिना फ्रांसिस को हराया । उन्होंने पहली तीन सीरिज में 90 प्लस का स्कोर किया और उनका कुल स्कोर 367 सिक्स एक्स रहा ।
फ्रांस के इडेन गाएले को कांस्य पदक मिला ।
जाखड़ ने क्रोएशिया 2019 विश्व कप में विश्व रिकॉर्ड के साथ पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता था।
जाखड़, दीपेंदर सिंह और आकाश का स्कोर मिलाकर भारत ने टीम वर्ग में 1042 . 12एक्स के साथ स्वर्ण पदक जीता । फ्रांस दूसरे और पोलैंड तीसरे स्थान पर रहा ।
भाषा
मोना नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.