scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमखेलपैरा बैडमिंटन खिलाड़ी भगत , कदम का इरादा स्पेन में जीत के साथ नये सत्र के आगाज का

पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी भगत , कदम का इरादा स्पेन में जीत के साथ नये सत्र के आगाज का

Text Size:

नयी दिल्ली, एक मार्च ( भाषा ) एक महीने तक स्पेन में अभ्यास करने के बाद भारत के शीर्ष पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत और सुकांत कदम 2022 सत्र की शुरूआत स्पेनिश ओपन टूर्नामेंटों में जीत के साथ करना चाहते हैं ।

भगत और कदम दोनों स्पेनिश ओपन टूर्नामेंट खेलेंगे जो तीन दिन के अंतराल पर खेले जाने हैं ।

पहला टूर्नामेंट ग्रेड टू टूर्नामेंट है जो मंगलवार से विक्टोरिया में शुरू होगा जबकि दूसरा ग्रेड वन टूर्नामेंट नौ से 13 मार्च तक कार्टाजेना में खेला जायेगा ।

भगत ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ सत्र की शुरूआत में स्पेन के यह टूर्नामेंट काफी अहम है । मैं पिछले एक महीने से स्पेन में अभ्यास कर रहा हूं और इससे मुझे अतिरिक्त फायदा मिलेगा ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ यह साल काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस साल विश्व चैम्पियनशिप और एशियाई खेल होने हैं ।’’

विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज कदम ने कहा ,‘‘ मैं युगांडा इंटरनेशनल और राष्ट्रीय टूर्नामेंट जीतने के बाद जीत की लय कायम रखना चाहता हूं । मैने अपने खेल पर काफी मेहनत की है और इसी वजह से स्पेन जल्दी आ गया ताकि पूरा फोकस कर सकूं ।’’

भगत एकल, युगल और मिश्रित युगल खेलेंगे जबकि कदम एकल और युगल में भाग लेंगे ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments