मुंबई, छह मई (भाषा) गत चैंपियन पंकज आडवाणी को मंगलवार को एनएससीआई बॉल्क्लाइन स्नूकर टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ के लिए 32 खिलाड़ियों के बीच शीर्ष वरीयता मिली।
मुख्य ड्रॉ में आधे खिलाड़ियों ने क्वालीफाइंग दौर से जगह बनाई है।
प्रतियोगिता का मुख्य दौर बुधवार से यहां शुरू होगा।
पिछले रविवार को लगातार तीसरी बार सीसीआई बिलियर्ड्स क्लासिक जीतने वाले आडवाणी का सामना राउंड ऑफ 32 में स्पर्श फेरवानी से होगा।
टूर्नामेंट में ईशप्रीत चड्ढा, आदित्य मेहता, कमल चावला, सौरव कोठारी और एस श्रीकृष्ण भी चुनौती पेश कर रहे हैं।
आयोजकों ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘टूर्नामेंट का पहला नॉकआउट दौर नौ फ्रेम का होगा जिससे अनुभवी खिलाड़ियों और बड़े नामों को चुनौती देने के इच्छुक खिलाड़ियों को समान अवसर मिलेगा।’’
भाषा सुधीर आनन्द आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.