कराची, 25 फरवरी (भाषा) पाकिस्तान के स्वर्ण पदक विजेता हॉकी ओलंपियन राशिद उल हसन ने पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) को कानूनी नोटिस देकर माफी मांगने और अपने 10 साल के प्रतिबंध को हटाने की मांग की है।
उन्होंने अपनी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए पीएचएफ से 25 करोड़ रुपये का हर्जाना भी मांगा है।
अपने वकील के माध्यम से दिए गए कानूनी नोटिस में 1984 लॉस एंजिल्स ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता पाकिस्तान टीम के सदस्य राशिद ने पीएचएफ से प्रतिबंध को तुरंत वापस लेने और सार्वजनिक माफी प्रकाशित करने या कानूनी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा है।
पीएचएफ ने प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में राशिद पर 10 साल का प्रतिबंध लगा दिया था।
राशिद ने देश में खेल की गिरावट को लेकर सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री इमरान खान की आलोचना की थी।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पीएचएफ के मुख्य संरक्षक भी है।
राशिद ने महासंघ के अध्यक्ष को संबोधित अपने कानूनी नोटिस में यह स्पष्ट किया कि वह पीएचएफ के न तो सदस्य थे और न ही कर्मचारी ऐसे में उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का उनके पास कोई अधिकार नहीं था।
उन्होंने कहा, ‘‘ वे मुझ पर प्रतिबंध कैसे लगा सकते हैं ? मैं ना तो महासंघ में किसी पद पर आसीन हूं और न ही मैं उनका कर्मचारी हूं। दूसरी बात यह कि मैं एक सेवानिवृत्त व्यक्ति हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उन्हें नोटिस में बताया है कि उन्होंने भ्रामक समाचारों को प्रकाशित करके और झूठ पर आधारित बयान देकर मेरी प्रतिष्ठा, नाम और पाकिस्तान हॉकी के लिए मेरी सभी सेवाओं को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है।’’
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.