लाहौर, 18 जनवरी (भाषा) पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन की गेंदबाजी एक्शन आस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (बीबीएल) के दौरान रिपोर्ट की गयी और उन्हें अब यहां परीक्षण से गुजरना होगा।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार सिडनी थंडर के लिये पांच मैच खेलने वाले 21 वर्षीय हसनैन का लाहौर स्थित आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) से मान्यता प्राप्त बायोमैकेनिक्स प्रयोगशाला में परीक्षण होगा।
कैरेबियाई प्रीमियर लीग में एक बार 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले हसनैन ने पाकिस्तान की तरफ से अब तक आठ वनडे और 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
उन्हें बीबीएल में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद की जगह चुना गया था। उन्होंने पांच मैचों में सात विकेट लिये।
भाषा पंत आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.