scorecardresearch
Tuesday, 17 September, 2024
होमखेलपाक तेज गेंदबाज शब्बीर ने राजनीतिक दखल के कारण क्षेत्रीय कोच के पद से इस्तीफा दिया

पाक तेज गेंदबाज शब्बीर ने राजनीतिक दखल के कारण क्षेत्रीय कोच के पद से इस्तीफा दिया

Text Size:

कराची, पांच सितंबर ( भाषा ) पूर्व तेज गेंदबाज शब्बीर अहमद ने जमीनी स्तर पर खराब हालात का हवाला देकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के क्षेत्रीय कोच के पद से इस्तीफा दे दिया ।

शब्बीर ने डेरा गाजी खान क्षेत्र के मुख्य कोच पद से यह कहकर इस्तीफा दे दिया कि क्षेत्रीय और जिला स्तर पर क्रिकेट में बड़े पैमाने पर राजनीतिक दखल, पक्षपात, भाई भतीजावाद हो रहा है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ पाकिस्तान क्रिकेट की दशा कैसे सुधरेगी जब क्षेत्रीय स्तर पर खिलाड़ियों के चयन में पक्षपात होता है । इसके अलावा क्रिकेट अधिकारी बड़े पैमाने पर दखल देते हैं, भाई भतीजावाद और पक्षपात करते हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ अगर कोच ईमानदारी से काम भी करना चाहें तो व्यवस्था के आगे घुटने टेकने को मजबूर हैं ।’’

भाषा मोना नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments