scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमखेलपाक क्रिकेट समुदाय ने वार्न के निधन पर शोक व्यक्त किया

पाक क्रिकेट समुदाय ने वार्न के निधन पर शोक व्यक्त किया

Text Size:

कराची, पांच मार्च (भाषा) आस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न के आकस्मिक निधन से पाकिस्तान क्रिकेट समुदाय भी स्तब्ध है तथा पूर्व और वर्तमान के खिलाड़ियों ने इस अप्रत्याशित घटना पर दुख और अविश्वास व्यक्त किया।

क्रिकेट के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक वार्न का शुक्रवार को थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से 52 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके परिवार में दो बेटियां और एक बेटा है।

पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने कहा, ‘‘शेन वार्न नहीं रहे.. मैं स्तब्ध हूं। विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं यह सुन रहा हूं। हमारे क्रिकेट समुदाय के लिये बहुत दुखद दिन। मेरी पीढ़ी का सबसे बड़ा सुपरस्टार चला गया। अलविदा दिग्गज।’’

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम ने कहा, ‘‘वह हमेशा संपर्क में रहे और हमेशा मददगार रहे। एक प्रतिष्ठित गेंदबाज के अलावा वह एक बहुत अच्छे मनोरंजनकर्ता थे। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’’

वर्तमान कप्तान बाबर आजम ने कहा, ‘‘यह विश्वास करना मुश्किल है। क्रिकेट जगत के लिये बहुत बड़ी क्षति। उन्होंने सचमुच अपनी जादुई लेग स्पिन से पीढ़ियों को प्रेरित किया। आप हमेशा शेन वार्न को याद करेंगे।’’

वार्न के निधन पर शोक व्यक्त करने वाले अन्य खिलाड़ियों में शोएब मलिक, इमरान नजीर, शादाब खान, अजहर महमूद, शोएब अख्तर, राशिद लतीफ, मोहम्मद हफीज, यासिर शाह और महिला टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ भी शामिल हैं।

भाषा पंत नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments